क्‍या 'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' से इलिमिनेट हो गई हैं निक्‍की तंबोली? जानिए ऐसा क्‍यों समझ रहे हैं फैन्‍स

 


'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग केपटाउन में शुरू हो गई है, वहीं अब कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि निक्‍की तंबोली (Nikki Tamboli eliminated) का शो में सफर शायद खत्‍म हो गया है।
 
केपटाउन में स्‍टंट रियलिटी शो 'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग शुरू हो गई है। कंटेस्‍टेंट्स जीत के लिए जान की बाजी लगा रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही इलिमिनेशन को लेकर कई तरह की खबरें भी आ रही हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि निक्‍की तंबोली (Nikki Tamboli), विशाल आदित्‍य सिंह (Vishal Aditya Singh) और अनुष्‍का सेन (Anushka Sen) 'बॉटम थ्री' में हैं, वहीं अब कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि निक्‍की तंबोली (Nikki Tamboli eliminated) का शो में सफर शायद खत्‍म हो गया है।
 

सोशल मीडिया पर निक्‍की तंबोली लगातार केपटाउन से अपने अपडेट्स शेयर कर रही हैं। कभी स्‍व‍िमसूट में, तो कभी बिकिनी में निक्‍की की तस्‍वीरें फैन्‍स को दीवाना बना रही हैं। लेकिन इसी बीच निक्‍की ने आस्‍था गिल के एक पोस्‍ट पर कॉमेंट किया है। इसी कॉमेंट के बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि 'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' में शायद निक्‍की तंबोली का सफर खत्‍म हो गया है।
 

सिंगर आस्‍था गिल (Aastha Gill) ने हाल ही सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) की एक फोटो शेयर की। वरुण सूद इन दिनों केपटाउन में 'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' की शूटिंग कर रहे हैं। आस्‍था ने इसके साथ कैप्‍शन में लिखा, 'ट्व‍िनिंग एंड विनिंग विद वरुण सूद।'
 
 

Post a Comment

0 Comments