कन्फर्म: ऑनलाइन ही रिलीज की जाएगी प्रियदर्शन की कॉमिडी मूवी 'हंगामा 2'


काफी समय से परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी और प्रणिता सुभाष मुख्य किरदारों वाली कॉमिडी फिल्म 'हंगामा 2' के रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। अब फिल्म के मेकर्स ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फिल्म ऑनलाइन रिलीज की जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।


 

पिछले काफी समय से डायरेक्टर प्रियदर्शन की सुपरहिट कॉमिडी फिल्म 'हंगामा' के सीक्वल 'हंगामा 2' (Hungama 2) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी और प्रणिता सुभाष मुख्य किरदारों में हैं। काफी इंतजार के बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म को ऑनलाइन डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना लिया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई खास तारीख तो नहीं बताई गई है मगर यह फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी।  

पहले कहा जा रहा था कि 'हंगामा 2' को ऑनलाइन ही रिलीज किया जाएगा मगर पिछले काफी समय से कोरोना वायरस के चलते पूरे देश के सिनेमाघर नहीं खुल पा रहे हैं। अभी सिनेमाघर कब तक खुलेंगे और कितने लोग इनमें लौटेंगे, यह कहना निश्चित नहीं है। इसके बाद मजबूरन मेकर्स ने फिल्म को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बनाया है।


 

'हंगामा 2' में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी और प्रणिता सुभाष के अलावा आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और टिकू तलसानिया जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

Post a Comment

0 Comments